Friday, December 3, 2010

नवचयनित जेबीटी अध्यापकों का काऊंसलिंग शैड्यूल

चण्डीगढ़, 3 दिसम्बर- निदेशक मौलिक शिक्षा, हरियाणा ने जिला रोहतक, सोनीपत, झज्जर तथा बाहरी राज्यों की महिला उम्मीदवारों के लिए जिला विद्यालय आवंटन हेतु काऊंसलिंग कार्यक्रम जारी किया है।
निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोहतक, सोनीपत, झज्जर तथा बाहरी राज्यों की महिला उम्मीदवारों, जिनका 17 सितम्बर, 2010 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जे.बी.टी. अध्यापक के पद पर चयन हुआ था तथा जिन्हें निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा चण्डीगढ़ के माध्यम से दिनांक 29,30 नवम्बर, 2010 व 1, दिसम्बर 2010 को प्रात: 10:00 बजे शिक्षक सदन, सैक्टर-7, पंचकूला में जिला/विद्यालय आवंटन हेतु काउंसलिंग में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया था, को 25 नवम्बर, 2010 की सूचना अनुसार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दियागया था, अब यह काउंसलिंग निम्र कार्यक्रम के अनुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) भवन, सैक्टर-2, पंचकूला में 7 दिसम्बर से आरम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि जिला रोहतक, झज्जर सोनीपत और बाहरी राज्य के लिए काउंसलिंग 7 दिसम्बर, 2010 को प्रात: 9:00 बजे सामान्य श्रेणी की शारीरिक विकलांग, विधवा, तलाकशुदा व परित्यकता, सेना या अर्धसैनिक बलों में कार्यरत सैनिकों की पत्नियां और अविवाहित महिलाओं की तथा अपराह्नï एक बजे वर्तमान में कार्यरत जेबीटी अध्यापकों की पत्नियां, कार्यरत अन्य अध्यापको ंकी पत्नियां तथा कार्यरत अन्य सरकारी कर्मचारियों की पत्नियों की काउंसलिंग होगी। इसी प्रकार इन जिलों की वे सभी महिलाएं जिन्हें 7 दिसम्बर, 2010 को नहीं बुलाया गया या शेष सभी महिलाएं जो 7 दिसम्बर को नहीं पहुंची की काउंसलिंग 9 दिसम्बर को प्रात: 9:00 बजे आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी श्रेणियों के नव चयनित पुरूष अध्यापकों के लिए काऊंसलिंग 13 दिसम्बर को योग्यता सूची क्रमांक 1 से 800 की काउंंसलिंग प्रात: 9:00 बजे, क्रमांक 801 से 1500 की अपराह्नï 1:00 बजे, 14 दिसम्बर को क्रमांक 1501 से 2300 की प्रात: 9:00 बजे, क्रमांक 2301 से 4350 की अपराह्नï 1:00 बजे, 15 दिसम्बर को क्रमांक 4351 से 6000 की प्रात: 9:00 बजे, क्रमांक 6001 से 7000 की अपराह्नï 1:00 बजे तथा 16 दिसम्बर को क्रमांक 7001 से 8500 की काउंसलिंग प्रात: 9:00 बजे व क्रमांक 8501 से 9003 तक की काउंसलिंग अपराह्नï 1:00 बजे आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यार्थी शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, फोटो प्रतियां, 5 पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर निर्धारित समय पर काउंसलिंग स्थल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) भवन, सैक्टर-2, पंचकूला में पहुंचे।

No comments:

Post a Comment