Sunday, November 7, 2010
चंडीगढ़ व दिल्ली भी आधे किराए में जा सकेंगी वृद्ध महिलाएं
सूचना के अधिकार के तहत मुख्य सचिव ने दी जानकारी
फतेहाबाद : अब हरियाणा रोडवेज की बसों में उन बुजुर्ग महिलाओं को परिचालकों की प्रताडऩा का शिकार नहीं होना पड़ेगा, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है। इसके साथ-साथ 60 साल से ऊपर की उम्र वाली बुजुर्ग महिलाएं हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली व चंडीगढ़ तक हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में आधे किराए में सफर कर सकेंगी। इस संदर्भ में वरिष्ठ नागरिक परिषद, फतेहाबाद के संरक्षक डा. राधेश्याम टांटिया द्वारा आर.टी.आई. के माध्यम से सूचना मांगने के बाद हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के जीएम को पत्र लिखकर विशेष हिदायत दी है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 60 साल से ऊपर उम्र की बुजुर्ग महिलाओं के लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट घोषित की हुई है। जिसके लिए उन बुजुर्ग महिलाओं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा एक विशेष कार्ड ‘सीनियर सिटिजन कार्ड’ जारी किया जाता है। इस कार्ड के न होने की सूरत में बुजुर्ग महिलाओं के पास अपना आयु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है या कोई आई.डी. प्रूफ दिखा सकती हैं, जो उनकी आयु को इंगित करता हो।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदत्त इस छूट के बावजूद हरियाणा रोडवेज के कई परिचालक बसों में बुजुर्ग महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं और उन्हें प्रताडि़त करते हुए छूट न देकर पूरा किराया देने के लिए बाध्य करते हैं। कई बार तो परिचालक बसों में बुजुर्ग महिलाओं के साथ तू-तू, मैं-मैं या झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। बुजुर्ग महिलाएं सार्वजनिक तौर पर इस अपमान को सहन नहीं कर पातीं और उन्हें परिचालकों को पूरा किराया देना पड़ता है। एक पहलू यह भी है कि जब हरियाणा रोडवेज की बसें दूसरे राज्यों में जाती हैं, तब तो परिचालक उन्हें इस छूट का फायदा बिल्कुल ही नहीं देते हैं।
वरिष्ठ नागरिक परिषद के संरक्षक डा. राधेश्याम टांटिया ने बताया कि इस मामले में वरिष्ठ नागरिक परिषद, फतेहाबाद के पास कई शिकायतें आई हैं और उन्होंने जिला प्रशासन व रोडवेज के जीएम से मिलकर परिचालकों की शिकायत की तो बार-बार एक ही जवाब दिया जाता कि हम रोडवेज परिचालकों को समझा देंगे मगर होता कुछ भी नहीं है। रोडवेज की बसों में बुजुर्ग महिलाओं के साथ प्रताडऩा की शिकायतें बढ़ती जा रही है।
श्री टांटिया ने बताया कि उन्होंने आर.टी.आई. एक्ट के तहत परिवहन आयुक्त से सूचना मांग कर पूछा था कि हरियाणा सरकार ने वृद्ध महिलाओं के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों के किराए में कितनी छूट दे रखी है और यह छूट किन-किन राज्यों तक सीमित है। इस पत्र के जवाब में हरियाणा राज्य परिवहन निगम के वित्तायुक्त एवं प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने पत्र के माध्यम से सूचना दी थी कि वे वृद्ध महिलाएं, जिनकी उम्र 60 साल ऊपर है, उन्हें हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली व चंडीगढ़ तक किराए में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। वित्तायुक्त ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के सभी जिला रोडवेज मुख्यालय स्तर पर जीएम को भी पत्र भेजकर सूचित कर दिया है कि रोडवेज जीएम हरियाणा रोडवेज बस परिचालकों को हिदायतें जारी करें कि वे बसों में वृद्ध महिलाओं को किराए में छूट की सुविधा प्रदान करें तथा अपना आचरण सुधारें।
श्री टांटिया ने प्रदेश की वृद्ध महिलाओं से आग्रह किया है कि वे बसों में सफर करते हुए समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जारी किया गया ‘सीनियर सिटीजन कार्ड’ अथवा आयु प्रमाण पत्र साथ रखें ताकि बस में सफर के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा दी गई किराए में छूट की सुविधा का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटिजन्स से बसों में दुव्र्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत उनको मिलती है तो वे मत्रियों व उच्च अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment