Monday, November 29, 2010
अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू रहेगी: हाईकोर्ट
चण्डीगढ़: पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट ने अध्यापक पात्रता परीक्षा पर अपने सुरक्षित रखे गए फैसले को सोमवार को सुनाते हुए कहा कि अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने का सरकार का निर्णय सही है। माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एमएम कुमार की खण्डपीठ ने अतिथि अध्यापकों विजय कुमार व अन्यों द्वारा दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा अध्यापक भर्ती में अध्यापक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य रूप से पास करने के नियम को चुनौती दी गई थी। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने अध्यापकों की भर्ती हेतु अप्रैल 2008 में एक अधिसूचना जारी कर अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया था। जिस पर उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। मामले पर निर्णय देते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार द्वारा अध्यापक सर्विस रूल में पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता के निर्णय को वैध ठहराया। अतिथि अध्यापकों द्वारा अपनी याचिका में यह पक्ष रखा गया था कि अध्यापकों की योग्यता का पैमाना सिर्फ नैशनल कौंसिल फॉर टीचर ऐजुकेशन ही तय कर सकती है। राज्य सरकार इसमें कोई अन्य पैमाना तय नहीं कर सकती। वहीं अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आरके मलिक व जगवीर मलिक ने यह तथ्य रखा था कि एनसीटीई का कार्य सिर्फ न्यूनतम योग्यता तय करना है ना कि अधिकतम योग्यता। उन्होंने यह भी तथ्य रखा कि राज्य सरकार नियोक्ता के तौर पर गुणवत्ता के मद्देनजर अतिरिक्त योग्यता निर्धारित कर सकती है। हाईकोर्ट द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पक्ष में दिए गए इस फैसले के दूरगामी परिणाम होंगे। इससे शिक्षकों की गुणवत्ता में व्यापक सुधार आएगा। वहीं अब अतिथि अध्यापकों को भी अध्यापक पात्रता परीक्षा की अग्निपरीक्षा पास करनी होगी। हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने फैसले का व्यापक स्वागत किया। उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया और आशा व्यक्त की कि अब अध्यापक भर्ती संबंधी सभी अड़चने दूर हो चुकी हैं। अत: सरकार नियमित भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करे। संघ केे कानूनी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दलीप बिश्नोई ने इसे शिक्षकों में गुणवत्ता लाने के सरकार के प्रयासों की जीत बताया। फैसले की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश के 54000 अध्यापक पात्रता परीक्षा पास युवाओं में भारी खुशी की लहर दौड़ गई। नवचयनित जेबीटी अध्यापकों ने तो मिठाईयंा बांट कर फैसले पर खुशी का इजहार किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment